Singrauli News : आयोजित जन कल्याण शिविर में 73 वर्षीय सत्यभान शाहू का बना आयुष्मान कार्ड

Singrauli News : प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर शासन के निर्देशानुसार जिले के ग्रामीण एवं शरहरी क्षेत्रो में जन कल्याण शिविर आयोजित कर पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराया जा रहा है।

 इसी क्रम में आज देवसर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बाघाडीह में आयोजित जन कल्याण शिविर में पहुचे 73 वर्षीय बुजुर्ग सत्यभान साहू का शिविर के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाया गया। अपना आयुष्मान कार्ड बन जाने पर खुशी का इजहार करते हुए लाभार्थी सत्यभान शाहू ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बन जाने से बीमारी के समय इलाज पर होने वाले खर्च से मुझे सहूलियत मिल गया है।

 उन्होंने कहा कि इस उम्र में कौन सी बिमारी कब हो जाये कहा नही जा सकता है। हम गरीब लोग बिमारी के समय अपना उचित ईलाज भी आर्थिक तंगी के कारण नही करा पाते अब आयुष्मान कार्ड बन जाने से मै किसी भी बड़े अस्पताल में 5 लाख रूपये तक का नि शुल्क ईलाज करा सकता हू। इस उपहार के लिए मै देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

सिंगरौली समाचार : सिंगरौली के नन्हा क्रिकेटर ने स्टेट टीम में बनाई जगह! जिले का नाम किया रोशन 

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार