Singrauli News : जिले में प्रदूषण का ग्राफ 12 दिन के बाद फिर से 300 एक्यूआई के खतरे के निशान के पार पहुंच गया है। ये जानकारी मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट में सोमवार को जारी रिपोर्ट में सामने आयी है। इस रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को वैढ़न के ट्रामा सेंटर में प्रदूषण का एक्यूआई 317 और सूर्यकिरण भवन दुधिचुआ में एक्यूआई 309 दर्ज किया गया।
जाहिर है कि प्रदूषण का एक्यूआई 300 के पार पहुंचने पर आबोहवा में प्रदूषण का जहर इस तेजी से घुलता है कि वह सीधे सांसों के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर गंभीर बीमारियों के खतरे को बढ़ाता है। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को सिंगरौली जिले के दोनों एक्यूआई सेंटर्स पर प्रदूषण का स्तर इतना अधिक रहा कि प्रदेश के टॉप-10 जिलों में शामिल रहा। वहीं, मंगलवार को देर शाम तक तो आधिकारिक रिपोर्ट जारी नहीं हुई थी, लेकिन प्रदूषण का बढ़ते क्रम में बना हुआ था और 300 एक्यूआई के पार पहुंच रहा था.
जिला | प्रदूषण (एक्यूआई) |
---|---|
ग्वालियर (सिटी सेंटर) | 345 एक्यूआई |
ग्वालियर (डीडी नगर) | 327 एक्यूआई |
पन्ना (कलेक्ट्रेट) | 321 एक्यूआई |
सिंगरौली (ट्रामा सेंटर वैढ़न) | 317 एक्यूआई |
सिंगरौली (सूर्यकिरण दुधिचुआ) | 309 एक्यूआई |
सोमवार के पहले भी वैढ़न में प्रदूषण का ग्राफ कम नहीं रहा
सोमवार को 300 एक्यूआई के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के पहले भी ऊर्जाधानी में प्रदूषण की मार में कोई कमी थी। खासकर जिला मुख्यालय वैढ़न क्षेत्र में प्रदूषण का ग्राफ एक्यूआई 200 से अधिक बना हुआ था। इस क्रम में 13 दिसंबर को 285 एक्यूआई, 14 दिसंबर को 228 एक्यूआई व 15 दिसंबर को 252 एक्यूआई दर्ज किया गया था।