Singrauli News : कुंदवार पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित एक बंधा में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खैराखूट निवासी जगन्नाथ बैगा पिता लल्लू बैगा अपने ससुराल कुंदवार आया हुआ था। गुरुवार को वह बंधा की तरफ गया, तभी उसका पैर फिसल गया और वह बंधा में डूब गया। काफी देर तक जब वह लौटकर नहीं आया तो ससुरालवाले उसकी तलाश में निकले तो पता चला बंधा में एक शव उतरा रहा है। पुलिस को सूचना देने के बाद ससुराल वालों ने पानी में उतरा रहे शव को बाहर निकाला। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। जियावन थाना पुलिस का कहना है कि युवक बंधा मैं कैसे डूबा अभी ज्ञात नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान लेने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि युवक की मौत किस वजह से हुई है?
Singrauli News : किशोरी का अपहरण कर ज्यादती करने के आरोपी को मिला आजीवन कारावास