Singrauli News : जिले के एक सब्जी व्यापारी की ब्योहारी में हुए भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गनियारी चौरा टोला निवासी सब्जी व्यापारी राहुल कुमार शाह पिता रामचंद्र शाह उम्र 32 साल पिकअप वाहन से सब्जी लेने के लिए सिंगरौली से जबलपुर जा रहा था। पिकअप जब ब्योहारी के पास पहुंची, तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। जिसमें सवार व्यापारी राहुल पिकअप में बुरी तरह से फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
सवार एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए सीधी जिला अस्पताल भेजा गया है। वार्ड पार्षद गौरी अर्जुन गुप्ता ने बताया कि मृतक राहुल अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गया है। उसके तीन बच्चे, दो बेटियां व एक बेटा और पत्नी अनाथ हो गये हैं। राहुल की असमय मौत से उनका रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की सूचना जब परिजनों को लगी तो वे सिंगरौली से ब्योहारी गए। बताया जा रहा है कि शव का पोस्टमार्टम ब्योहारी में हुआ, उसके बाद परिजन शव लेकर वैढ़न आए। युवा व्यापारी की सड़क हादसे में मौत की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में आसपास के लोग राहुल के घर पहुंच गये थे। बताया जा रहा है कि राहुल सब्जी का व्यापार कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।
Singrauli News : ससुराल आए युवक की बंधा में पैर फिसल कर डूबने से मौत