Singrauli News : सिंगरौली के मयार नदी पुल पर हाईवा ने बाइक सवार को रौंदा

Singrauli News : सिंगरौली जिले में रोजाना सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. बुधवार को ही जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के तेलदह में सड़क दुर्घटना हुई थी जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई थी। वहीं गुरुवार देर शाम मोरवा थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। देखा जाए तो सिंगरौली जिले में प्रत्येक दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की जाने जा रही है.

वही शुक्रवार दोपहर करीब 1:00 ग्राम हिर्रवाह कन्वेयर रोड मयार नदी पूल पर बालू लोड हाईवा जिसका नंबर  UP 27 CT 4258 ने बाइक सवार को रौंद दिया जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है की बाइक सवार युवक को गंभीर छोटी आई है जिसका इलाज सिंगरौली जिला चिकित्सा सह ट्रामा सेंटर में चल रहा है.

Singrauli News : सिंगरौली में सड़क हादसों का बरसात! तेलदह व शुक्ला मोड़ पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार