5 माह में ही भूल गई 7 फेरों का वचन; प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

सिंगरौली. शादी के दौरान अग्नि के सात फेरे लेकर सात वचन लिए जाते हैं। गुलरिहा ग्राम की रहने वाली रतमनिया सिंह गोंड़ ने भी जुलाई 2024 को अपनी शादी के दौरान ऐसे ही सात वचन लिए थे, लेकिन इन वचनों पर उसका प्रेम इस कदर हावी हुआ कि बीते मंगलवार की देर शाम उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी और वारदात में शामिल प्रेमी और अन्य दो नाबालिकों को गिरफ्तार कर ली है.

चितरंगी थाना अंतर्गत बगदरा चौकी के ग्राम जगमार में रहने वाले बिंदु सिंह गोंड़ उम्र 22 वर्ष पिता रामरक्षा सिंह गोंड़ की शादी जुलाई 2024 को गुलरिहा निवासी 21 वर्षीय रतमनिया सिंह गोंड़ के साथ हुई थी। बिंदु मुंबई में काम करता था और जब वह वहां से लौटकर आया तो मंगलवार को पत्नी को उसके मायके में लेकर गया था। दिन भर ससुराल में रुकने के बाद देर शाम लगभग 7 बजे वह पत्नी के साथ वापस अपने घर आने के लिए ससुराल से रवाना हुआ। वह इस बात से अनजान था कि उसकी पत्नी ने लौटते समय उसकी जिंदगी का सौदा रास्ते में ही कर दिया है। शाम लगभग 7.30 बजे जब यह पति-पत्नी नैकहवा कसदा पुलिया के पास पहुंचे। तभी रतमनिया का प्रेमी अपने एक अन्य साथी के साथ वहां आया और उसने आते ही बिंदु पर लाठी व धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया।

एकाएक हुए हमले से बिंदु जब तक कुछ समझ पाता तब तक उसकी पत्नी ने अपने पति को बचाने की बजाए उसकी जान लेने में अपने प्रेमी का ही साथ दिया। महिला के प्रेमी व उसके साथी ने बिंदु पर उस समय तक मारपीट की जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। हत्या करने के बाद महिला का प्रेमी व उसका साथी मौके से फरार हो गए।

ऐसे पकड़ में आए आरोपी

दिनांक 17-12-2024 को थाना प्रभारी गढवा एवं एसडीओपी चितंरगी को मोबाईल द्वारा सूचना प्राप्त हुई। जिसमें बताया गया कि मटिहवा घाटी के आगे नैकहवा मेन रोड कसदा पुलिया के पास दम्पत्ति (मृतक एवं उसकी पत्नी) के साथ कुछ अज्ञात बदमाशों नें लुटपाट कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही तत्काल एसडीओपी चितंरगी एवं थाना प्रभारी गढवा एवं चौकी प्रभारी नौडिहवा पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये। जहां पर मृतक की पत्नी, मृतक के परिवार एवं गाँव के लोग उपस्थित थे घटना के संबंध मे मृतक की पत्नी से पूछताछ करने पर मृतक की पत्नी कि जानकारी संदेहास्पद प्रतीत होने के कारण मृतक के परिजनो से पूछताछ की जिसमें उनके द्वारा दोनो के बीच लडाई झगडा एवं मृतक की पत्नी का किसी अन्य के साथ अवैध संबंध होना बताया गया । तब पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2024 उसकी इच्छा के बगैर मृतक बिन्दु उर्फ चेतमन से शादी कर दी गई थी। माता पिता के दबाव में आकर उसने शादी कर ली। लेकिन वो अपने प्रेमी अनुज साहू से बात करती थी इसी बात को लेकर आये दिन उसके और मेरे पति के बीच लड़ाई झगड़ा होता रहता था जिस पर मृतक की पत्नी एवं प्रेमी अनुज साहू के साथ मिलकर पति की हत्या करने की योजना बनायी गई। योजना अनुसार उसने अपने पति को मायके जाने के लिये बोला जिसपर उसके पति द्वारा दिनांक 14-12-2024 को मायके ले जाया गया। लेकिन मायके में हत्या की योजना सफल नही हो पायी जिसपर उसने अपने प्रेमी अनुज साहू को 17-12-2024 को मायके से वापस ससुराल जगमार मटिहवा घाट लौटते समय रास्ते में हत्या करने की योजना बनायी। जैसे ही मटिहवा घटी के आगे नैकहवा मेन रोड में कसदा पुलिया के पास गाड़ी रुकवाकर सौंच के लिये जंगल तरफ गई तभी मोटरसाइकल से पॉच लोग आकर मेरे पति के साथ मारपीट कर हत्या कर दिये। मेरा हाथ पैर बाँध दिये तथा चाँदि की पायल व मोबाईल लुट कर ले गये। जिस पर मृतक की पत्नि व उसके प्रेमी के विरुद्ध घटना स्थल पर ही अपराध पंजीबद्ध किया गया।

आरोपियों से पूछताछ के दौरान बताया गया कि योजनाबद्ध तरीके से घटना स्थल से करीब 15 किलोमीटर पहले ही अनुज और बाल अपचारी परिवर्तित नाम (अभिषेक) अपना मोबाईल बंद कर दिये थे ताकि लोकेशन न आये और मृतक की पत्नी अपने मोबाईल से आरोपी बाल अपचारी परिवर्ति नाम (राकेश) के मोबाईल पर लगातार लोकेशन मैसेज कर रही थी एवं मैसेज से ही बात कर रहे थे । विवेचना के दौरान दिनांक 19-12-2024 को आरोपी अपचारी बालको को गिरफ्तार किया गया है.

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार
Notifications Powered By Aplu