सिंगरौली की माडा गुफाओं के बारे में एक प्रचलित कहानी है कि यहां लंकापति रावण ने अपनी पत्नी मंदोदरी से विवाह किया था।
इतिहासकारों के मुताबिक, माडा गुफाओं में एक विशेष गुफा है, जहां रावण और मंदोदरी का विवाह हुआ था।
इस गुफा में कुछ विशेष चिन्ह और आकृतियां हैं, जिन्हें इस विवाह से जोड़ा जाता है।
माड़ा गुफाओं की श्रृंखला में स्थित रावण गुफा में कई निशान मिले हैं जो रामायण काल से जुड़े हुए हैं.
इतना ही नहीं यहां की गुफाओं में नटराजन की नृत्य करती मूर्ति, पत्थर ढोते वानरों के चित्र भी मिले हैं.
भारतीय पुरातत्व विभाग के सर्वेक्षण में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि रावण ने ही इसी गुफा में मंदोदरी से विवाह किया था.
माडा की गुफाएं सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न से 30 किलोमीटर की दूरी पर बीहड़ जंगलों के बीचों बीच स्थित है।