Singrauli News : ग्राम पंचायत चांचर में सरपंच व सचिव द्वारा भारी अनियमितता कर पीसीसी सड़क बनाए बिना ही दो लाख चालीस हजार रूपये निकाल लिए गये हैं। उप सरपंच आरती शाह ने इस आशय की शिकायत की है। ग्राम चांचर में यह सड़क प्रधानमंत्री सड़क से पीसीसी रोड रीतापाल व श्याम बिहारी बैस के घर तक बनाया था। लेकिन न पीसीसी रोड का वर्ग कोड बनाया गया और न ही टीएस किया है। नियमानुसार 15वें जाना तो गया वित्त की फोटो अपलोड कर 2.40 लाख रूपये का भुगतान कर दिया गया है। यह भुगतान बिना काम किए ही सरपंच सूरज कुमारी और सचिव रामप्रसाद कुशवाहा की मिलीभगत से किया गया है। जिसमें सरपंच पति तीरथ बैस और राजेश्वरी बैस बिचौलिए की भूमिका निभा रहे हैं। श्रीमती रीता भी वार्ड की पंच हैं लेकिन सड़क बनाए बिना ही उक्त राशि का भुगतान किया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य की जांच की जाए और शासकीय राशि का दुरूपयोग करने वाले दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
