Singrauli News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! फॉगी सीजन की वजह से प्रत्येक गुरूवार को सिंगरौली से नहीं चलेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस 

Singrauli News : कोहरे की धुंध अब छाने लगी है। इस समस्या के कारण रेल यात्रियों की सुरक्षा के उपाय भी किए गये हैं। सिंगरौली व शक्तिनगर से चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस के फेरों में कमी कर दी गई है। आगामी 28 फरवरी तक सिंगरौली से टनकपुर के लिए चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस गुरूवार को नहीं चलेगी। इसी प्रकार शक्तिनगर से यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार व रविवार को नहीं चलेगी। सर्दी के मौसम में रात के दौरान या सुबह देर तक अचानक कोहरा पड़ना शुरू हो जाता है और ऐसी स्थिति में दृश्यता बेहद कमजोर हो जाती है। जिससे वाहनों को चला पाना मुश्किल हो जाता है। इसी प्रकार की समस्या के मद्देनजर रेलवे ने सभी जोन की ट्रेनों के परिचालन में सावधानी बरतने के साथ ही साथ रफ्तार पर नियंत्रण रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं। ट्रैक पर गाड़ियों का अधिक दबाव न रहे इसके लिए कई ट्रेनों का निरस्तीकरण और फेरे कम किए गये हैं। सिंगरौली से चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस के फेरे भी सिंगरौली से एक दिन और शक्तिनगर से दो दिन कम किए गये हैं।

इस शेड्यूल से होगा त्रिवेणी का परिचालन

ट्रेन नम्बर 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलती है। जो कि बुधवार को टनकपुर से नहीं चलेगी। इसी प्रकार सिंगरौली से टनकपुर के लिए यह ट्रेन नंबर 15073 सिंगरौली से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलती है जो कि 27 फरवरी तक गुरूवार को नहीं चलेगी।

शक्तिगर से भी कम किए गये फेरे

ट्रेन नम्बर 15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस टनकपुर से शक्तिनगर के लिए मंगलवार, गुरूवार, शनिवार और रविवार को चलती है जो कि 25 फरवरी तक टनकपुर से मंगलवार और शनिवार को नहीं चलेगी। वापसी में यह ट्रेन नंबर 15075 शक्तिनगर से टनकपुर के लिए प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलती थी, जो कि बुधवार और रविवार को नहीं चलायी जायेगी। यह शेड्यूल 26 फरवरी 2025 तक चलेगा।

 Singrauli News : सिंगरौली में 42 केंद्रों पर दसवीं के 15156 व बारहवीं के 10169 विद्यार्थी देंगे बोर्ड की परीक्षा

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार