Singrauli News : 25 फरवरी से शुरू होने जा रही माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा-2025 में 25325 नियमित विद्यार्थी शामिल होंगे। जिसमें 10वीं के 15156 व 12वीं के 10169 विद्यार्थी हैं। परीक्षा को नियमानुसार संपन्न कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 42 परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये हैं।
पिछले वर्ष की भांति इस साल भी प्राइवेट छात्रों की बोर्ड परीक्षा शाउमावि बालक वैढ़न में होगी। उक्त जानकारी देते हुए परीक्षा प्रभारी नरेश सिंह बघेल ने कहाकि बोर्ड परीक्षा की तैयारियां चल रही हैं। बोर्ड की नियमित परीक्षा के लिए कुल 25325 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है, जबकि प्राइवेट में 518 विद्याथियों ने आवेदन किया है। जिसमें 10वीं के स्वाध्यायी 256 व 12वीं के 262 विद्यार्थी शामिल हैं। परीक्षार्थियों की संख्या व सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस साल एक केंद्र को बदल दिया गया है। शाउमावि मॉडल वैढ़न के स्थान पर सीएम राइज स्कूल हिर्रवाह को केंद्र बनाया गया है।
Singrauli News : सिंगरौली की सड़के राखड़ के गुबार से सनी! रहवासियों का हालबेहाल