Singrauli News : चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम सकरिया में गत दिवस पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें दो पुत्रों ने अपने ही पिता को साबर मार कर मौत की नींद सुला दिया। इस संवेदनशील मामले पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पितृहंता दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके उपरांत उन्हें न्यायालय ने जेल भेज दिया है। गुरूवार को फरियादी संतलाल सिंह गोड़ पिता विशंभर सिंह गोड़ उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सकरिया ने थाना चितरंगी में रिपोर्ट की थी कि शाम करीबन 4 बजे मैं अपने पाही सकरिया में सो रहा था। मेरे पिता विशंभर सिंह गोड़ खेत जोतने के लिए घास निकाल रहे थे। तभी पुरानी रंजिश को लेकर मेरा भाई रघुनाथ सिंह गोड़ एवं बसंतलाल सिंह गोड़ आकर मेरे पिता को गंदी गाली देते हुये साबर से मारपीट करने लगे।
हल्ला-गुहार पर जब मैं पिताजी के पास पहुंचा तो रघुनाथ साबर व बसंतलाल सिंह टांगी से मारपीट करने लगा। वह बोला कि आज जान से खत्म कर दो और मेरे पिताजी को सिर में साबर से मार दिया। जो वहीं पर गिर कर बेहोश हो गये हैं, तब मैं भागकर थाना रिपोर्ट करने आया हूँ। इस मामले में एसडीओपी आशीष जैन के सतत निगरानी में थाना प्रभारी चितरंगी उनि सुरेन्द्र यादव द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये मामले में गंभीर रूप से घायल को सीएचसी चितरंगी उपचार हेतु रवाना किया था। जिसके बाद मारपीट में घायल हुए विशम्भर सिंह गोंड़ पिता जगपति सिंह गोड़ उम्र 60 वर्ष निवासी सकरिया थाना चितरंगी की उपचार दौरान मृत्यु हो जाने से मामले में मामले में हत्या की धारा को बढ़ाकर फरार आरोपियों रघुनाथ सिंह गोड़ पिता देवराज सिह गोड़ उम्र 45 वर्ष निवासी सकरिया थाना चितरंगी, बसंतलाल सिंह गोड़ पिता विशंभर सिंह गोड़ उम्र 50 वर्ष निवासी सकरिया थाना चितरंगी को ग्राम सकरिया से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।