Singrauli News : सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक सड़क हादसे में पुलिसकर्मी समेत चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिनका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि बरगवां के बड़ोखर समीप ग्राम धौडर के पास बाइक सवार धर्मेंद्र सकेत की खाई में गिरकर मौत हो गई थी। इसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पीएम के लिए पुलिस वाहन में डालकर मुख्यालय के पीएम हाउस के लिए रवाना किया था। पुलिस वाहन में जहां आगे चालक के साथ प्रधान आरक्षक सचिन सिंह सवार थे, वही पीछे शव के साथ उसके परिजन बैठे थे। वाहन जैसे ही राजासरई पेट्रोल पंप के पास पहुंचा की विपरीत दिशा से आ रहे तेज गति पिकअप की चपेट में आ गया दोनों वाहनों की सीधी टक्कर में पुलिस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोगों को चोटें आई। इसमें चालक समेत प्रधान आरक्षक सचिन बुरी तरह घायल हो गया जिसे इलाज हेतु ट्रामा सेंटर ले जाया गया।
इधर जानकारी मिलते ही प्रधान आरक्षक के परिजन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा समेत एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे एवं बरगवां निरीक्षक शिव पूजन मिश्रा भी अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों द्वारा जांच उपरांत पता चला कि आरक्षक के चेहरे पर छोटे आई है। फिलहाल सभी घायलों का उपचार जारी है।
Singrauli News : सिंगरौली जिले की 45 सहकारी समितियों में 26 हजार किसान समर्थन मूल्य पर बेचेंगे धान