Singrauli News : स्व-सहायता समूह की महिलाओं के लिए निगम सभागार में एचआईवी एड्स एवं टीबी बीमारी से बचाव हेतु जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

Singrauli News : नगर पालिक निगम सिंगरौली के सभाकक्ष में स्व-सहायता की महिलाओं के लिए एचआईवी एड्स एवं टीबी बिमारी के विषय में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नगर पालिक निगम सिंगरौली के डे-एनयूएलएम के अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूह की महिलाओ को एचआईव्ही एड्स एवं टीबी बिमारी के विषय में जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की संबंधित काउंसलर नोडल द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।

 कार्यशाला में सिटी मिशन मैनेजर कृष्ण पटेल, पवन मिश्र, सहायक सामुदायिक विकास संगठक प्रवीण पटेल अंबिकेश पाण्डेय कृष्ण शाह नरेंद्र त्रिपाठी एवं स्वास्थ्य विभाग के शिव विश्वकर्मा एसआईटी काउंसलर नोडल अधिकारी डॉ विशेष सिंह के अलावा स्व सहायता समूह की 55 महिला सदस्य उपस्थित रही।

Singrauli News : माता पिता की डांट से खफा नाबालिका ने छोड़ा था घर, 9 महीना बाद मोरवा पुलिस ने ढूंढ निकाला 

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार