Singrauli News : माता पिता की डांट से खफा नाबालिका ने छोड़ा था घर, 9 महीना बाद मोरवा पुलिस ने ढूंढ निकाला 

Singrauli News :  मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम धौरहवा से बीते वर्ष मई माह में गायब हुई नाबालिका को अंततः मोरवा पुलिस ने राजस्थान से ढूंढकर परिजनों के सुपूर्द कर दिया।

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा गुम बालक/बालिकाओं के दस्तयाब के लिए चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा एवं एसडीओपी के0के0 पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी द्वारा गठित टीम ने गुमशुदा बालिका को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ दस्तयाब कर आज उनसे परिजनों को सौंपा।

गौरतलब है कि बीते वर्ष 1 मई को धौरहवा निवासी फ़रियादी ने थाना मोरवा में रिपोर्ट दर्ज कराया थी कि उसकी 17 वर्षीय लडकी घर से बिना बताये कहीं चली गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर मोरवा पुलिस ने अप0क0 – 415/24 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। इस विवेचना के दौरान नाबालिका की दस्तयाबी हेतु थाना प्रभारी मोरवा द्वारा टीम गठित कर सूचना के आधार पर चित्तौड़गढ़ राजस्थान रवाना किया गया था, जिसे दिनांक 26 जनवरी को चित्तौड़गढ़ राजस्थान से बरामद कर आज परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बालिका ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह परिजनों की डांट से छुब्द थी, इस कारण उसने अपना घर छोड़ा था।

सराहनीय भूमिका

उक्त कार्यवाही में उनि आर० पी० सिंह, आर0 134 मनीष यादव, महिला आर0 624 ग्रायत्री उईके की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।

Singrauli News : हिंडालको महान में क्लस्टर HR स्ट्रैटेजी मीट का हुआ भव्य आयोजन

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार