Singrauli News : NSC, जयंत ने CSR के तहत थैलेसीमिया पीड़ितों हेतु लगाया नि : शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट शिविर 

Singrauli News :  सोमवार को नेहरू शताब्दी चिकित्सालय (NSC) जयंत, एनसीएल ने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR ) के तहत थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों हेतु निःशुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट शिविर का आयोजन किया।

शिविर में एचएलए मिलान हेतु थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं उनके परिवारजनों के सैंपल एकत्रित किए गए। इस दौरान 7 रोगियों हेतु कुल 30 सैंपल लिए गए। उक्त सैंपल के मिलान होने पर इन रोगियों को आगे इलाज के लिए कोल इंडिया की “थैलेसीमिया बाल सेवा” योजना के तहत सीआईएल सूचीबद्ध अस्पतालों में भेजा जाएगा।

गौरतलब है कि थैलेसीमिया एक आनुवंशिक रक्त विकार है। यह एक गंभीर बीमारी है जिसके कारण शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है। कोल इंडिया लिमिटेड की थैलेसीमिया बाल सेवा योजना के तहत थैलेसीमिया और अप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित बच्चों का नि: शुल्क इलाज कराया जाता है।

Singrauli News : यात्री बस की चपेट में बाइक आने से दो युवकों की मौत

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार