Singrauli News : जिले भर के बूथों पर देखा व‌ सुना गया‌ प्रधानमंत्री जी के मन की‌ बात का कार्यक्रम

Singrauli News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आज जिले भर में बूथ स्तर पर देखा व सुना गया। प्रधानमंत्री जी हर माह के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों से अपने मन की बातों को साझा करते हैं। इस मास के आखरी रविवार को 26 जनवारी है तथा इस दिन देश के गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय उत्सव होने के कारण यह कार्यक्रम 19 जनवरी को आयोजित हुआ।

भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली द्वारा मन की बात का सीधा प्रसारण जिले भर के 987 बूथों पर देखा व सुना गया। प्रदेश उपाध्यक्ष कांत देव सिंह के मार्गदर्शन तथा जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह के नेतृत्व एवं जिलामंत्री पूनम गुप्ता के प्रभार मे इस आयोजन का शत प्रतिशत क्रियान्वयन प्रत्येक बूथों पर‌ हुआ।

जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह बैढ़न मंडल के बूथ क्रमांक 127 पचखोरा में उपस्थित रह मन की बात कार्यक्रम को देखा तथा विधायक सिंगरौली राम निवास शाह बूथ क्रमांक 130 बिलौंजी में उपस्थित रहे, देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम ग्राम मथुरा बूथ क्रमांक 158 के कार्यक्रम पर उपस्थित रहे । जिले तथा मंडलों के प्रत्येक पदाधिकारी तथा मोर्चों के पदाधिकारियों समेत समस्त शक्ति केन्द्र के पदाधिकारी बूथ समिति के सदस्यों ने मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा प्रधानमंत्री जी के संदेश को सुना।

Singrauli News : पुनर्स्थापना मंच के अध्यक्ष ने बाबा रामदेव से की मुलाकात

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार