Singrauli News : रेत का अवैध परिवहन करने वालों पर वालों पुलिस की धड़ाधड़ करवाई! अवैध रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त

Singrauli News : कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शासन पुलिस में म्यार नदी से अवैध रूप से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते ट्रैक्टर को जब्त कर कार्रवाई की है।

जानकारी अनुसार शासन चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी की ग्राम काम म्यार नदी से एक व्यक्ति बिना नम्बर का ट्रेक्टर पावर ट्रेक 439 DS सुपर सरवर नीले रंग ट्रैक्टर में अवैध रूप से रेत (बालू) लेकर ग्राम काम गांव तरफ जाने वाला है जिसपर सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देशन एवं CSP P.S परस्ते के मार्गदर्शन व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह परिहार के सतत निगरानी में प्रभारी ने हमराह स्टाफ के साथ म्यार नदी पहुँचकर रेड कार्यवाही की गई.

मौके से चालक हुआ फरार

 कार्रवाई के बाद आरोपी चालक मौके से ट्रेक्टर को छोड़कर भाग गया तब मौके पर मिला एक अदद नीले रंग का ट्रैक्टर ट्राली के साथ जिसकी ट्राली में रेत (बालू) लोड जप्त कर फरार चालक के विरूद्ध अपराध धारा 303(2), 317 (5) भा.न्या. सं. 4/21 खान, खनिज अधिनियम 1952 के तहत कार्यवाही की गई है।

उक्त कार्यवाही में उनि प्रियंका मिश्रा चौकी के साथ सउनि विजय अग्निहोत्री, सउनि लेखचन्द्र डोहर, प्र. आर. अमित जायसवाल, प्र. आर. देवेन्द्र सिंह, आर. विकाश तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।

Maitri Hills Singrauli : सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो सिंगरौली में स्थित मैत्री हिल का करें एक्सप्लोर

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार