Singrauli News : परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से निकली नाबालिका को बरगवां पुलिस ने किया दस्तयाब

Singrauli News : सोमवार सुबह बरगवां थाना क्षेत्र के कसर अंतर्गत 14 वर्षीय नाबालिका की गुमशुदगी की खबर मिलते ही बरगवां पुलिस हरकत में आ गई। किसी अनहोनी घटना से आशंकित बरगवां निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अपराध क्रमांक 908/24 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना शुरू कर दी क्योंकि नाबालिका 29 अक्टूबर की देर रात 1 बजे घर से गायब हुई थी। उसके परिजनों ने आसपास समेत अपने परिचितों के पास तलाश करने पर भी जब नाबालिका की जानकारी नहीं मिली, तो थक हार कर परिजन थाने जा पहुंचे थे और निरीक्षक को घटना की जानकारी दी थी।

बरगवां निरीक्षक ने जानकारी मिलने के बाद ही अपनी टीम को सक्रिय किया। जिसके बाद नाबालिका को बरगवां क्षेत्र से ही दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया गया। घर से गायब नाबालिका ने पुलिस को बताया कि घर वालों की डांट से छुब्द होकर वह घर से अपने दूर के रिश्तेदार के यहां चली गई थी।

इनकी रही भूमिका

उक्त कार्यवाही में उप निरी. आराधना तिवारी, प्र. आर. उमेश विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Bardi Fort : सिंगरौली की शान है दो नदियों के संगम पर बना 15000 साल पुराना ये किला, नवंबर के महीने में घूमने के लिए है बेस्ट  

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार