Singrauli News : स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस पर राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम में सामूहिक सूर्य नमस्कार

Singrauli News : स्वामी विवेकानंद के जयंती युवा दिवस के अवसर राज्यमंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राधा सिंह, सिंगरौली विधायक राम निवास शाह, देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, के गरिमामय उपस्थित प्रातः 9 बजे सामूहिक सूर्य नमस्कार के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकनंद की छाया चित्र पर पुष्पांजली आर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव का सन्देश आकाशवाणी से प्रसारित किया गया। स्वामी विवेकानंद द्वारा 1893 में शिकागो धर्म सम्मेलन में दिए गए भाषण का हिंदी अनुवाद भी कार्यक्रम में प्रसारित किया गया। सूर्य नमस्कार के प्रारम्भ में राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् गायन किया गया। तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

सूर्य नमस्कार के दौरान योग शिक्षकों के द्वारा योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में ब्रम्हाकुमारी, गायत्री परिवार के द्वारा नशामुक्ति हेतु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर नशामुक्ति हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत की उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा, एसडीएम राजेश शुक्ला, आयुक्त नगर निगम डी.के शर्मा, पार्षद सीमा जयसवाल, संतोष शाह, जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, डीपीसी आर.एल शुक्ला, सहायक संचालक कविता त्रिपाठी, सहित विभिन्न विद्यालयों छात्र छात्राएं, योग गुरू, सहित आम जन मानस ने भी योग किया एवं आपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करने का सकल्प लिया।

Singrauli News : जुड़ावा तालाब में स्थापित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का मंत्री मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास ने गरिमामय समारोह में किया अनावरण

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार