Singrauli News : सिंगरौली केंद्रीय विद्यालय संगठन के 62वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आज केंद्रीय विद्यालय जयंत कोलियरी में भव्य समारोह का आयोजन किया गया । जैसा कि हम सब जानते हैं कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना 15 दिसंबर सन 1963 में किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य सेना या सिविल क्षेत्र में कार्यरत केंद्रीय कर्मचारियों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।
आज के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य मुकेश सिंह भदौरिया रहे। उन्होंने विद्यालय ध्वज को फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य श्री भदौरिया द्वारा केंद्रीय विद्यालय संगठन के संकल्प पत्र को प्रस्तुत किया गया। जिसका सभी छात्र व शिक्षकों द्वारा अनुकरण किया गया। तत्पश्चात केंद्रीय विद्यालय के गीत की शानदार प्रस्तुति हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं द्वारा लाज़वाब सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया जो कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का मनमोह लिया।
प्राचार्य भदौरिया ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि ऐसे संगठन से जुड़ना हमारे लिए सम्मान की अनुभूति है। वरिष्ठ शिक्षक राजेश कुशवाहा द्वारा संगठन की स्थापना से लेकर क्रमिक विकास पर विस्तार से विचार व्यक्त किया गया । विद्यालय में बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी मैच का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के चारों सदनों के बच्चों ने सहभागिता की। समारोह को सफल बनाने में कार्यक्रम के संयोजक आर पी शाह, सहयोगी राजेश पाल, अशोक कुमार एवं सभी शिक्षकों का सराहनीय प्रयास रहा। कार्यक्रम का संचालन रिषिका राठी द्वारा किया गया और बृजेश यादव द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Singrauli News : रीवा, सीधी व सिंगरौली के गांवों को मिली 5041 करोड़ की सिंचाई परियोजना की बड़ी सौगात