Singrauli News : सिंगरौली में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों की जागरूकता हेतु हटवाया गया अतिक्रमण

Singrauli News : सिंगरौली  पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के मार्गदशन एवं शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिगरौली एंव  पी.एस. परस्ते सीएसपी विन्ध्यनगर के निर्देशन में जगह-जगह जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं.

बता दे की सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम, एवं यातायात नियमों की जागरुकता हेतु लगातार यातायात प्रर्वतन की कार्यवाही की जा रही है, जिसके तारतम्य में शनिवार को थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी के द्वारा नगर निगम सिंगरौली के अतिक्रमण दस्ता एवं थाना यातायात एवं बैढ़न के द्वारा संयुक्त रूप से शहर के मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटवाया गया एवं सभी को हिदायत दी गई की नगर निगम द्वारा निर्धारित जगह पर ही अपनी दुकानों को लगे फल मंडी में केवल फल लगे चौपाटी में अन्य खाने पीने वाली सामग्री की दुकान एवं ऑटो चालकों को समझाइए दिया गया की ऑटो स्टैंड में ही ऑटो को खड़ा करें बस स्टैंड में ऑटो लेकर न जाए ।

1.बस मालिक / चालक हेतु निर्देश- बस मालिक एवं चालको हेतु निर्देशित किया गया कि बस स्टैण्ड में स्थाई रूप से खड़ी बसों को बस स्टैंड से बाहर खड़ी करें बस स्टैंड में ऐसी बसों को न खड़े करें। एक घंटा पूर्व ही बसों को बस स्टैण्ड में प्रवेश करे साथ ही बसों के प्रवेश एव निकास हेतु अलग -अलग मार्ग बनाया गया है उन्ही मार्गो को प्रवेश एंव निकास हेतु उपयोग करे।

2 ऑटो मालिक/चालक हेतु निर्देश- आटो मालिक एंव चालकों को निर्धारित स्थान पर बनाए गए स्टैंड में ही आटो को खड़ी करे आटो संगठन आटो में सीरियल नंबर डलवाऐ एंव निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी का परिवहन न करे एवं सभी दस्तावेज पूर्ण एंव वैध रखे नाबलिक चालकों से ऑटो न चलवाए, निर्धारित स्थान में आटो नही खड़े होने पर संबधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

3. सब्जी/ठेला /फल व्यपारी हेतु निर्देश- सब्जी/ठेला/फल व्यापारियों हेतु पूर्व में नगर निगम द्वारा अलग-अलग स्थान निर्धारित किया गया है उन्हीं स्थानों पर ठेला -सब्जी फल की दूकान लगाए गए सड़क के किनारे, सराफा मार्ग, पोस्ट आफिस मार्ग में लगने वाली सब्जी/ठेला/फल लगाया जाना बंद करे।

Singrauli News
Singrauli News

सराहनीय भूमिका

निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी, थाना प्रभारी यातायात यातायात स्टाफ सउनि शिवेन्द्र प्रआर उमेश बागरी,, आर प्रवेश तिवारी एंव अन्य समस्त यातायात स्टॉप की सराहनीय योगदान रहा।

Durghata Waterfall : दिसंबर के महीने में सिंगरौली में स्थित इस खूबसूरत वॉटरफॉल का करें भ्रमण, खूबसूरती मोह लेगा मन  

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार