Durghata Waterfall : दिसंबर के महीने में सिंगरौली में स्थित इस खूबसूरत वॉटरफॉल का करें भ्रमण, खूबसूरती मोह लेगा मन  

Durghata Waterfall :  सिंगरौली, मध्य प्रदेश का एक खूबसूरत जिला है, जो अपनी कोयला उत्खनन और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। अगर आप सिंगरौली जिले में हैं या फिर यहाँ के पास घूमने का मन बना रहे हैं, तो दिसंबर के महीने में सिंगरौली जिले में स्थित दुर्घटा वॉटरफॉल एक बेहतरीन जगह है। दुर्घटा वॉटरफॉल सिंगरौली में स्थित अपनी खूबसूरती के लिए बहुत प्रसिद्ध है। यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता और शांति आपको पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर देगी। आइये जाने इसके बारे में….

दुर्घटा वॉटरफॉल की बेमिसाल खूबसूरती

दुर्घटा वॉटरफॉल एक शानदार प्राकृतिक स्थल है। यह झरना पहाड़ों से गिरता हुआ एक छोटे तालाब में समाहित होता है। वॉटरफॉल का पानी बहुत ही साफ और ठंडा होता है। यहां जाने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि किसी जादुई दुनिया में पहुंच गए हैं। जल की धारा की आवाज और ठंडी हवा के साथ यह स्थान बहुत शांति प्रदान करता है। वैसे तो यहां सालों के किसी भी महीने में घूम सकते हैं लेकिन दिसंबर के महीने में यहां का मौसम बहुत खुशनुमा होता है। सर्दी के कारण यहाँ का वातावरण और भी ठंडा और ताजगी से भरपूर होता है।

पिकनिक के लिए है बेस्ट जगह

दुर्घटा वॉटरफॉल के पास बैठकर उसकी सुंदरता का आनंद ले सकते हैं। यहाँ की शांति और ठंडी हवा आपको सुकून देगी। अगर आप पानी में नहाना चाहते हैं, तो वॉटरफॉल के नीचे बने तालाब में हल्का स्नान कर सकते हैं। यहाँ का ठंडा पानी आपको ताजगी का एहसास दिलाएगा। इसके अलावा यहां आप अपने दोस्तों और परिवारों के साथ पिकनिक मना सकते हैं। खास करके यह वॉटरफॉल फोटो के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट वाटरफॉल है, यहां अपने दोस्तों परिवारों के साथ झरने के पास खड़ा होकर फोटो क्लिक करवा सकते हैं।

दुर्घटा वॉटरफॉल कैसे जाएँ

यह वॉटरफॉल सिंगरौली जिले के बरगवां से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है वही सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न से इसकी दूरी 35 किलोमीटर है। यहाँ निजी वाहन या ऑटो से बड़े ही आसानी से जा सकते हैं। इसके अलावा बरगवां रेलवे स्टेशन तक ट्रेन की भी सुविधा उपलब्ध है।

Aajeevika Didi Cafe In Singrauli : सिंगरौली में शुरू हुआ “आजीविका दीदी कैफे” मिलेगा कोदो की खीर और रागी का समोसा 

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार