सिंगरौली में ड्रोन से हमला! व्यापारी के घर को बनाया जा रहा निशाना,पुलिस के लिए बना रहस्य

सिंगरौली में ड्रोन से हमला! व्यापारी के घर के आंगन में और घर के बाहर उड़ने वाला ड्रोन रहस्यमय बना हुआ है। पिछले करीब एक हफ्ते से व्यापारी घनश्याम दास गुप्ता व उनका पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। व्यापारी के अलावा मोहल्ले के लोग भी ड्रोन को लेकर दहशतजदा हैं। हालांकि पुलिस की टीम रविवार को भी व्यापारी के घर पहुंचकर जांच करने में जुटी रही लेकिन पुलिस के लिए ड्रोन आज भी रहस्य बना रहा। गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते व्यापारी के घर में रात के समय कई बार ड्रोन आया। हद तो तब हो गई जब ड्रोन से व्यापारी के घर में गोली चलाई गई

ड्रोन से निकले छरें व उसके निशान व्यापारी के आज भी देखे जा सकते हैं। आंगन में ड्रोन पर नियंत्रण रखने और ड्रोन को पकड़ने के लिए पुलिस के पास कोई अत्याधुनिक उपकरण नहीं हैं। चूंकि वर्तमान में जो ड्रोन है, वह एक-दो किलोमीटर दूर से भी उड़ाये जा सकते हैं। यानी ड्रोन उड़ कहीं और रहा हो और उसको कमांड कहीं और से दी जा सकती है। यही कारण है कि ड्रेन को बगैर आधुनिक उपकरणों के नहीं पकड़ा जा सकता है। रविवार को पुलिस की टीम पीड़ित व्यापारी के घर जांच के लिए गई थी, लेकिन उस समय ड्रोन नहीं उड़ रहा था। वहीं पीड़ित के घर से भी पुलिस को ड्रोन से संबंधित कोई सुराग हाथ नहीं लगे। कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार का कहना है कि मामला गंभीर है, लिहाजा हर बिंदु पर बारीकी से जांच की जा रही है।

Singrauli Job Fair : 13 नवम्बर 2024 को आयोजित होगी एक दिवसीय रोजगार मेला सह कैरियर प्रदर्शनी

बगैर अनुमति के उड़ाए जा रहे ड्रोन

जिले में फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी का काम करने वाले कई लोग छोटे-बड़े ड्रेन रखे हुए हैं। वहीं कुछ शौकिया लोग भी अपने पास ड्रोन रखे हुए हैं। जिन लोगों ने ड्रोन क्रय किया है, उनमें से कुछ ही लोग होंगे, जिन्होंने ड्रोन उड़ाने का बाकायदा लाइसेंस लिया हुआ है। वहीं ज्यादातर लोग बगैर लाइसेंस के ही जहां-तहां ड्रोन उड़ाते रहते हैं। ड्रोन उड़ाने के लिए शासन द्वारा नियम कानून तय किये गये हैं। ड्रोन क्रय करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय एमओसीए और नागरिक अनुयन महानिदेशालय डीजीसीए के ड्रोन नियम 2021 के बारे में जानकारी होनी चाहिए। ड्रोन का डिजिटल रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। बगैर अनुमति के कोई भी ड्रोन नहीं उड़ा सकता है। बगैर अनुमति के ड्रोन उड़ाने वालों पर विमान अधिनियम-1934 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा सकती है। ड्रोन उड़ाने के लिए योग्यता प्रमाण-पत्र भी होना जरुरी है।

Bardi Fort : सिंगरौली की शान है दो नदियों के संगम पर बना 15000 साल पुराना ये किला, नवंबर के महीने में घूमने के लिए है बेस्ट  

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार