Singrauli News : DEO व सहायक संचालक ने विद्यालयों का किया निरीक्षण! चखा मध्याह्न भोजन

Singrauli News :  जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह एवं सहायक संचालक कविता त्रिपाठी ने मंगलवार को स्कूलों में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हाई स्कूल देवरीडांड़ के निरीक्षण में शिक्षक डायरी नहीं बनाए जाने डीइओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त निर्देश दिया है। वहीं सहायक संचालक के निरीक्षण में पंजरेह विद्यालय के दो शिक्षक अनुपस्थित मिले।

कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने विकास खंड चितरंगी अंतर्गत एमएस कठास, प्राथमिक शाला टिकुरी टोला, प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल खिरवां, एमएस अजगुढ़, एचएस अजगुढ़ एवं ब्लॉक वैढऩ अंतर्गत एचएस देवरीडांड़ का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान छात्रों के शैक्षणिक गुणवत्ता की जाच की गई। साथ ही कमजोर बच्चों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए कड़ी मेहनत कराने एवं रेमेडियल क्लास के संचालन के लिए निर्देशित किया है। वहीं निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की शिक्षक डायरी का अवलोकन किया गया। जो शिक्षक डायरी नही बनाए थे। उन्हें सख्त चेतावनी के साथ आगामी भ्रमण में चेक कराने के लिए निर्देशित किया गया।

वहीं विद्यालय में शिक्षक उपस्थित पाए गए। इसके बाद एचएस अजगुढ़ के अतिथि शिक्षक शैलेन्द्र सिंह वैश्य अनुपस्थित मिले। जिनका एक दिन का वेतन काटने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं प्राथमिक विद्यालय टिकुरी टोला में डीइओ ने मध्याह्न भोजन को भी चखा है। उधर सहायक संचालक कविता त्रिपाठी ने पंजरेह विद्यालय का निरीक्षण की। स्मार्ट क्लास संचालित नही मिला। शिक्षक 11.30 बजे छात्रों का बिना उपस्थिति लिये धूप में बैठे मिले। साथ ही दो शिक्षक अनुपस्थित रहे। चकरिया भवन का हैंड ओभर से पहले जांच भोपाल भेजने के लिए प्रतिवेदन तैयार किया गया। सहायक संचालक ने चुरकी, सिलफोरी, बगैया एवं माध्यमिक विद्यालय सिधार का भी निरीक्षण किया है।

Singrauli News : सिंगरौली में पत्नी को बंधक बनाकर पति की गला रेतकर निर्मम हत्या

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार