Singrauli News : THDC के विस्थापितों से रूबरू हुए विधायक एवं कलेक्टर,सुनी समस्याएं

Singrauli News : विधायक देवसर श्री राजेन्द्र मेश्राम एवं विधायक सिंगरौली श्री राम निवास शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के गरिमामय उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा कलेक्ट्रेट में आए हुयें टीएचडीसी कम्पनी के विस्थापितों के द्वारा दिए गयें समस्याओ से संबंधित आवेदन को सुनते हुयें कलेक्टर ने कहा कि विगत दिवस कम्पनी एवं विस्थापितों के साथ साथ माननीय विधायक के उपस्थिति में बैठक आयोजित की जाकर विस्थापितों से संबंधित समस्याओं के निराकरण से संबंधित हर पहलुओं का निराकरण किया गया है। साथ ही जो शासन की गाईड लाईन है एवं संबंधित कम्पनी की गाईड लाईन है उसका लाभ हर हाल में विस्थापितों को प्राप्त होगा। भटकने की आवश्यकता नही है। अनिवार्य से संबंधित कम्पनी के द्वारा लिए गए बैठक में निर्णय का पालन कराया जायेगा।

कलेक्टर ने कहा कि धारा 4 के प्रकाशन के तीन वर्ष पूर्व जिन विस्थापितों का आवास बना है तथा निवासरत थे ऐसे व्यक्तियों को मुख्य रूप से विस्थापित माना जायेगा। तथा विस्थापन से संबंधित गाईड लाईन के अनुसार लाभ प्राप्त होगा। बैठक के दौरान विधायक देवसर एवं सिंगरौली के द्वारा भी आए हुये विस्थापितो को संबोधित करते हुये कहा कि आप लोगो के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नही होगा जो बैठक के दौरान निणर्य लिए गयें है उनका पालन कराया जायेगा।

Singrauli Campus Selection : सिंगरौली के ITI,डिप्लोमा पास युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर! 21 जनवरी को होगा कैंपस सिलेक्शन

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार