Singrauli News : ठंड से सिकुड़ते हुए लोगों को कलेक्टर ने किए कंबल वितरण

Singrauli News : सिंगरौली जिले में जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला के पास अपना आवेदन लेकर आए कुछ ऐसे आवेदनकरता जो अधिक ठंडी की वजह से आवेदन देते समय उनकी आवाज एवं हाथ कप रहे थे। कलेक्टर ने ऐसे लोगों के प्रति संवेदनशीलता देखता हुए तत्काल ठंड से बचाव के लिए कम्बल मंगाकर न सिर्फ लोगों की समस्याएं सुनी बल्कि उनकी स्थिति और ठंड के सीजन को देखते हुए जरूरतमंदों को कंबल भी वितरण किए। कलेक्टर की ऐसे भावनाओं को देख कर एवं कंबल प्राप्त कर बुजुर्ग एवं अन्य लोगों ने कलेक्टर के प्रति धन्यवाद व्याप्ति किया।

विदित हो कि ठंड का मौसम है और ठंड अपने पूरे शबाब पर है, ऐसे भी गरीब हैं जिनके पास ठंड से बचने के लिए पर्याप्त कपड़े नहीं थे। जिला कलेक्टर ने बताया की सरकार की मनसा भी यही है कि गरीबों को हर तरह से मदद की जाए। ऐसे मनसा के परिपालन में इन गरीबों को इस कड़कड़ाती ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरण किया गया।

Singrauli Campus Selection : सिंगरौली के ITI,डिप्लोमा पास युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर! 21 जनवरी को होगा कैंपस सिलेक्शन

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार