Singrauli News : देवसर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत हर्राचंदेल में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Singrauli News : प्रदेश एवं केंद्र सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं से वंचित हर पात्र व्यक्ति एवं अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित करने की मंशा से प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान प्रारंभ किया गया है।

अभियान का उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के हर पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित कराना। यह तभी संभव होगा जब जन कल्याणकारी योजनाओं का पारदर्शिता एवं तत्परता से प्रभावी क्रियान्वयन हो। उक्त आशय के विचार सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक ने जनपद पंचायत देवसर के ग्राम पंचायत हर्राचंदेल एवं मझिगवां-1 में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर व्यक्त किए।

 कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में शामिल योजनाओं एवं प्रदाय की जाने वाली सेवाओं से अवगत कराया। विधायक विश्वामित्र पाठक ने अपने उद्बोधन में उपस्थित जन समुदाय को महत्वपूर्ण योजनाओं लाडली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान योजना, संबल योजना प्रधान मंत्री किसान सम्मान पेंशन योजनाओं सहित 45 हितग्राही मूलक योजनाओं एवं 63 सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आगे आकर पात्रतानुसार आवेदन कर लाभ लेने का आग्रह किया। शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाणपत्र अब आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए।

Singrauli News : जुड़ावा तालाब में स्थापित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का मंत्री मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास ने गरिमामय समारोह में किया अनावरण

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार