Singrauli News : सर्राफा व्यापारियों ने कोतवाली पुलिस के विरोध में किया सड़क जाम 

Singrauli News : कोतवाली थाना प्रभारी के लचर कार्याप्रणाली की वजह से मातहत पुलिस कर्मीयो द्वारा नियम कानून को बलायेताक पर रख कर सर्राफा व्यवसाइयों के ऊपर किये जा रहे हिटलरी पुलिसिया कार्यवाही से परेशान मुख्यालय के ज्वेलर्स संघ पुलिस के खिलाफ मुखर हो गये. गत दिवस तड़के 4 बजे व रात्रि 10 बजे कोतवाली पुलिस टीम द्वारा नौगई व गनियारी से दो सर्राफा व्यवसाइयो को उनके घर से उठाने व गृहणियों के साथ किये गये अभद्रता को लेकर सिंगरौली सर्राफा संघ के तत्वाधान मे आज वैढन मुख्यालय के सभी सर्राफा व्यवसायी धरना पर बैठ तुलसी मार्ग मे आवागमन बंद कर पुलिस के खिलाफ हल्ला बोल दिया।

गौरतलब हो कि कोतवाली पुलिस टीम 21 जनवरी की प्रातः 4 बजे भोर ग्राम नौगई से सुरेश सोनी के घर छापामार कार्यवाही कर उसके आलमारी मे रखें लाखों के सोने चांदी के जेवरात व 25000 नगदी के साथ सुरेश को उठाकर ले गयी थी और पत्नी द्वारा विरोध करने पर पुलिस द्वारा अभद्रता की गयी। पुलिस टीम ने दूसरा छापा रात 10 बजे जिला मुख्यालय के गनियारी मे भरत सोनी पुत्र स्व कन्हैया लाल के यहाँ मारा और यहाँ भी हिटलरी अंदाज मे घर में घुसे और चादर, कम्बल, रजाई फेंकते हुए भरत व उसकी पत्नी के साथ मारपीट किया और यहाँ भी ज्वेलर्स के साथ भरत को उठाकर ले गये. बिना सबूत के कोतवाली पुलिस द्वारा दो दो ज्वेलर्स व्यवसाइयो को जबरन उनके घर से उठाने के बाद वैढन के सभी सर्राफा व्यवसायी आवेश में आ गये. रात मे ही सर्राफा व्यापार संघ मण्डल सिंगरौली के जिलाध्यक्ष रविकांत सोनी के नेतृत्व मे तुलसी

मार्ग मे धरना देकर पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन का आह्वान किया गया. नतीजन दूसरे दिन बुधवार को लामबंद सर्राफा व्यवसाई तुलसी मार्ग को बाधित कर धरने पर बैठ गये और पुलिस अधीक्षक से सम्बंधित पुलिस कर्मियों के कृत्य पर उचित कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रखें हुए हैं.

रविकांत सोनी ने बताया कि पुलिस द्वारा घर में घुसकर कर व्यापारियों के साथ अपराधियों की तरह किये जा रहे जुल्म को बंद करने, बिना ठोस सबूत के घर के अंदर ना घुसे और महिलाओ के साथ पुलीसिया अभद्रता पर रोक लगे. यदि किसी व्यापारी के यहाँ छपामार कार्यवाही की स्थिति बनती है तो साथ मे महिला पुलिस कर्मी हो, साक्ष्य अधिनियम के तहत किसी व्यवसायी के घर की तलाशी ली जाती है तो उसका दो गवाहों के समक्ष डिजिटल रिकार्डिंग हो, किसी एक व्यापारी द्वारा खरीदने पर दूसरे व्यापारी को परेशान ना किया जाय, पुलिस यदि किसी सर्राफा व्यापारी के यहाँ जाती है तो उससे पूर्व व्यापार मण्डल को सूचित करें, चोर द्वारा जिस व्यापारी को चोरी का सामान बिक्री की जाती है पहले उससे पूछताछ हो ना की अन्य व्यवसाइयो से. यदि एक सर्राफा व्यवसायी दूसरे व्यवसायी के बीच सोने चांदी का लेन देन होता है तो ऐसी स्थिति मे पुलिस द्वारा परेशान ना किया. जो भी व्यापारी चोरी का माल खरीदता है केवल उसके ऊपर कार्यावाही हो बाकि को परेशान ना किया व पुलिस ने जिस सुरेश सर्राफा व्यवसायी को उनके घर से उठायी है उनके खिलाफ आज तक एक भी आपराधिक रिकार्ड नहीं है ऐसे में उनकी गिरफ्तारी निंदनीय है, उन्हें तत्काल छोड़ा जाय धरने पर बैठे उपाध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, सचिव रामचंद्र सोनी, कोषाध्यक्ष सचिन सोनी, संयुक्त सचिव मोहन सोनी, सूचना एवं मीडिया प्रभारी अश्वनी सोनी सहित भारी संख्या में मौजूद व्यवसाइयो ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे पूर्ण नही होती है तो वह अनिश्चित कालीन धरना व हाई कोर्ट जाने हेतु बाध्य होंगे।

Singrauli News : शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार