Singrauli News : सिंगरौली में 56 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा बंधौरा से धिरौली मार्ग

Singrauli News : देवसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बंधौरा से धिरौली तक सीसी रोड का निर्माण किया जायेगा। कुल 10.41 किमी लंबे इस मार्ग पर 56 करोड़ रूपये की लागत आयेगी और दर्जन भर से अधिक गांवों के लोगों को पहाड़ पार करने की बजाय कुछ मिनटों में इतनी दूरी तय करने का अवसर मिलेगा। इस मार्ग के निर्माण के लिए सोमवार को पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग राज्य मंत्री राधा सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि सांसद राजेश मिश्रा मौजूद रहे। विधानसभा क्षेत्र देवसर के विधायक

राजेन्द्र मेश्राम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम ने बताया कि मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के द्वारा इस मार्ग का निर्माण कराया जायेगा। परियोजा क्रियान्वयन इकाई वैढ़न के द्वारा इस मार्ग को निर्धारित समय अवधि में तैयार कर दिया जायेगा। इस मार्ग से बंधौरा, बजौड़ी, लंघाडोल, भलयाटोला होकर पहाड़ काट कर सड़क बनायी जायेगी। जो सीधे धिरौली पहुंचेगी और कम से कम समय में यह मार्ग तय किया जा सकेगा। अभी तक धिरौली जाने के लिए लोग खनुआ होकर जाते थे और कई घंटे समय लग जाता था। जिससे इस मार्ग में आवागमन करने वाले लोगों को राहत मिलेगी। इस नये मार्ग के निर्माण से क्षेत्रीय लोगों के द्वारा लगातार मांग की जा रही थी, जनहित में इस मार्ग के निर्माण का प्रयास किया गया जो कि जल्द ही फलीभूत होगा।

 Singrauli News : सिंगरौली में 42 केंद्रों पर दसवीं के 15156 व बारहवीं के 10169 विद्यार्थी देंगे बोर्ड की परीक्षा

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार