Singrauli News : एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना के प्रशासनिक भवन सीवी रमन सभागार में मानव संसाधन राजभाषा अनुभाग द्वारा 84वीं राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस समिति का मुख्य कार्य परियोजना के अंतर्गत विभागों/अनुभागों मे राजभाषा अधिनियम/नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करना एवं अक्टूबर से दिसंबर, 2024 की तिमाही की इस दिशा में हो रही प्रगति की समीक्षा कर आगे की कार्रवाई के लिए मार्गदर्शन करना है।
राजभाषा कार्यान्वयन समिति की यह बैठक महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण)श्री संजीब कुमार साहा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण)ने राजभाषा अनुभाग द्वारा हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की एवं हिंदी मे उत्कृष्ट कार्य कर रहें कर्मचारियों को प्रोत्साहन के लिए उन्हें प्रोत्साहित कर और काम हिंदी में करने के लिए कहा ।
बैठक के आरंभ मे सर्वप्रथम उप महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्रीमती कामना शर्मा द्वारा महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री संजीब कुमार साहा,मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सा) डॉ. बी सी चतुर्वेदी, महाप्रबंधक(प्रचालन) श्री राजशेखर पाला, महाप्रबंधक(मेंटीनेंस एवं एडीएम) श्री ए जे राजकुमार, मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) श्री राकेश अरोड़ा, अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्रीमती मृणालनी, अन्य अपर महाप्रबंधकगण एवं राजभाषा नोडल अधिकारियों का अभिनंदन कर अक्टूबर से दिसंबर, 2024 तिमाही के दौरान राजभाषा अनुभाग की विशिष्ट उपलब्धियों की जानकारी व विगत बैठक के दौरान लिए गए विभिन्न निर्णयों की वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया। अंत में बैठक का समापन उप महाप्रबंधक(मानव संसाधन)श्रीमती कामना शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।