Singrauli News : मायाराम महाविद्यालय में बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में महाविद्यालय के संस्थापक संरक्षक सिंगरौली के पूर्व विधायक श्री राम लल्लू बैस जी के मुख्य आतिथ्य में एवं प्रबंध समिति के पदाधिकारीगण एवं जिले के गणमान्य जन, वरिष्ठ पत्रकारगण, महाविद्यालय के प्राचार्य समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं, अभिभावकों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा की आज हम 76 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं गणतंत्र दिवस हमारे अधिकारों एवं कर्तव्यों को याद दिलाने के साथ एक सच्चे नागरिक बनकर हमें हमारे देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने का बोध कराता है। महाविद्यालय के डायरेक्टर श्री बद्रीनारायण बैस जी ने अपने संदेश में कहा कि हमें अपने देशभक्तों के बलिदानों को याद रखते हुए हमें अपने कर्तव्य को ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करते हुए देश की अखंडता बनाए रखने में अपना योगदान देना चाहिए। इसके उपरांत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। महाविद्यालय प्रबंध समिति द्वारा महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं ,मेधावी छात्र-छात्राओं एवं आज के कार्यक्रम के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को उत्साहवर्धन हेतु प्रमाण पत्र एवं उपहार प्रदान किए गए , साथ ही प्रबंध समिति द्वारा महाविद्यालय के समस्त स्टाफ को भी इस अवसर पर प्रोत्साहन उपहार प्रदान किए गए।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ अविनाश राय ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी एवं सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका सुश्री जतिन्दर कौर जी एवं वरिष्ठ शिक्षक श्री रमेश प्रसाद बैस जी के द्वारा किया गया। आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।