Singrauli News: नौगढ़ के मधुवन बाग मैदान में आयोजित किए गए एनपीएल 2025 का खिताबी मुकाबला पुलिस इलेवन सिंगरौली और युवा खुटार के बीच खेला गया जिसमें युवा खुटार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
पुलिस इलेवन ने निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 109 रन बनाए जिसमें उपेंद्र ने 46 रनों का योगदान दिया।
युवा खुटार ने निर्धारित लक्ष्य को 8वे ओवर में 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया जिसमें सूरज तिवारी 77 रन बनाकर एकतरफा मुकाबला कर दिए।
पुरस्कार वितरण में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल,पूर्व विधायक रामलल्लु बैस,एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा,सीएसपी पी एस परस्ते,कोतवाली टीआई अशोक सिंह परिहार,नवानगर टीआई ज्ञानेंद्र सिंह,राजेश सिंह मेडिकल कॉलेज नौगढ़,और युवा मोर्चा महामंत्री सिंटू पाण्डेय उपस्थित रहें जिन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच सूरज तिवारी,टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन सूरज तिवारी,बेस्ट बॉलर उपेंद्र सिंह एवं मैंन ऑफ द टूर्नामेंट उपेंद्र सिंह रहें जिन्हें ट्रॉफी के साथ एलईडी टीवी दिया गया। विजेता टीम युवा खुटार को 51000 रुपए नगद एवं ट्रॉफी, उप विजेता टीम पुलिस इलेवन सिंगरौली को 31000 रुपए नगद और ट्रॉफी प्रदान किया गया।
समापन समारोह में मुख्य रूप से बालकृष्ण बैस,राजेंद्र बैस,शंकर दयाल बैस,राधा कृष्ण बैस,बृजेंद्र बैस, अमित बैस,शंकर बैस,प्रीतम बैस,अखिलेश बैस,अनिल साकेत इत्यादि का सहयोग प्राप्त हुआ वही निर्णायक की भूमिका में आशीष शुक्ला और अजय सोनी एवं कमेंटेटर के रूप में आनंद बैस,संजय खैरवार एवं दिल मोहन,अतुल बैस प्रीतम बैस ,समीर बेस,राजेश बेस,ने सहयोग किया। एनपीएल आयोजक संजय बैस,अमित मिश्रा और इतजोगी बैस ने सभी सहयोगियों और दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए 2025 सत्र के समापन की घोषणा की।
Singrauli News : छापेमारी में सरई की 16 दुकानों से अमानक पॉलीथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक हुआ जब्त