Singrauli News : विंध्यनगर थाना क्षेत्र के शाहपुर में शराब के नशे में धुत्त एक युवक श्रमिक की उसी के साथी ने लाठी से पीट-पीटकर हत्या किये जाने मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना आज विंध्यनगर पुलिस को मिली। जहां पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये आरोपी के तलाश में जुट गई है।
विंध्यनगर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भुड़कुड़ थाना माड़ा निवासी बाबूलाल पाण्डों पिता केवल प्रसाद पाण्डों उम्र 30 वर्ष थाना क्षेत्र के शाहपुर में झोपड़ी बनाकर एसडाइक के कार्य बतौर मजदूर के रूप में कार्य कर रहा था। बीते दिवस कल दोपहर के समय बाबूलाल पाण्डों एवं उसक अन्य साथी लल्लू ने शराब का सेवन किया। शाम के वक्त किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और बाबूलाल पाण्डो का उसके साथी ने लाठियों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया है कि घटना की सूचना आज दिन मंगलवार की सुबह 10 बजे मिली है। पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर तलाश में जुट गई है। उक्त घटना की पुष्टि विंध्यनगर टीआई अर्चना द्विवेदी ने की है।
Singrauli News : कोल कर्मियों का पीएलआर तय! मिलेगा 93750 रूपये बोनस