Singrauli News : धार्मिक गुरुओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की क्षय उन्मूलन पर कार्यशाला

Singrauli News : जिले को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में और सभी लोगों को टीबी रोग के प्रति जागरूक करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 100 दिवसीय निश्चय शिविर और टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान का संचालन किया जा रहा है। इस अभियान अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभागार में धार्मिक गुरुओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के लिए क्षय उन्मूलन कार्यक्रम और क्षय रोग पर जन जागरूकता के लिए उनकी भूमिका और सहयोग हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 कार्यशाला की शुरुआत में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु मिश्रा ने उपस्थित सभी धार्मिक गुरुओं का स्वागत किया और स्वदेशी निश्चय शिविर अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस अभियान में सभी धार्मिक गुरुओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की अहम भूमिका है, क्योंकि ये समाज के अग्रणी व्यक्ति हैं और इनके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा सकता है। कार्यशाला में जिला क्षय अधिकारी डॉक्टर विशेष सिंह ने टीबी के लक्षण, उपचार और जांच के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीबी की जांच और इलाज सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है।वहीं, जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिषेक शाह ने उपस्थित लोगों से निश्चय मित्र बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि निश्चय मित्र बनकर हम टीबी मरीजों को फूड बास्केट उपलब्ध कराकर उनके उपचार और पोषण में सहायता प्रदान कर सकते हैं।

कार्यशाला में उपस्थित सभी धार्मिक गुरुजनों और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने क्षय उन्मूलन के लिए जन जागरूकता फैलाने और संभावित रोगियों को जांच के लिए प्रेरित करने का आश्वासन दिया। कार्यशाला के अंत में पिरामल फाउंडेशन के तुलसी कुशवाहा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर डॉक्टर एनपी मिश्रा, डॉक्टर आरपी पांडे, दलजीत सिंह, शाहिद हुसैन, रामकृष्ण पटेल, सुखदेव सिंह, बीके आशीष भाई, बीके श्याम भाई, दुर्गा प्रसाद, नवांकुर संस्था से गौरव वैश, उमाशंकर वैस, प्रमोद मिश्रा, आदि धार्मिक गुरुओं एवं प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।

 Singrauli News : सीएम हेल्प में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलाधिकारियों को कलेक्टर ने दिये प्रशस्ति पत्र

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार