Singrauli News : 70 साल से अधिक की आयु वर्ग वाले बुजुगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। अधिक से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आज से तीन दिवसीय शिविर शहर से लेकर गांव तक लगाये जायेंगे। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतें और नगर निगम, नगर परिषदों के सभी वार्डों में विशेष कैंप लगाकर बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 70 साल से अधिक उम्र वाला कोई भी व्यक्ति शित्रिर में आकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। शिविर में मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार मंडल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों व उनके परिवार के सदस्यों के आयुष्मान कार्ड भी बनाये जायेंगे।
घर जाकर भी बनायेंगे कार्ड
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए शहर से लेकर गांव तक कैंप लगाये जा रहे हैं। सभी सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को कैंप में पहुंचकर 70 साल से अधिक की उम्र वाले बुजुर्गों को कैंप में बुलाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं जो बुजुर्ग शारीरिक कमजोरी व बीमारी के चलते कैंप तक नहीं आ सकते, उनके कार्ड उनके घर जाकर बनाने के निर्देश दिये गये हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आयोजित होने वाले शिविरों का नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश और सीएमएचओ डॉ. एनके जैन को बनाया गया है। शिविर में किसी तरह की लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।