Singrauli News : उत्तर मध्य रेलवे में प्रयागराज मंडल के प्रयागराज स्टेशन पर चलने वाले यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा। जिसके लिए 17 से 19 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 13343 वाराणसी-शक्तिनगर मेमू निरस्त रहेगी। इसी प्रकार 20 से और 21 अक्टूबर को ट्रे नंबर 13345 वाराणसी-सिंगरौली मेमू को निरस्त कर दिया गया है। 18 और 20 को शक्तिनगर से वाराणसी के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 13344 शक्तिनगर वाराणसी मेमू निरस्त रहेगी। 21 और 22 को ट्रेन नंबर 13346 सिंगरौली-वाराणसी मेमू निरस्त रहेगी।
प्रयागराज स्टेशन पर होगा त्रिवेणी का समापन
प्रयागराज स्टेशन में कार्य जारी होने की वजह से 17 और 20 को सिंगरौली से खुलने वाली 15073 सिंगरौली- टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 18 व 20 और 21 को शक्तिनगर से खुलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का समापन प्रयागराज में होगा। इसी प्रकार 18 और 21 को टनकपुर से खुलने वाली 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस 17 व 19 और 20 अक्टूबर को टनकपुर से खुलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन भी प्रयागराज में किया जायेगा। इस दौरान दर्जनभर मेल एक्सप्रेस दिल्ली-हावड़ा पर चलने वाली ट्रेनों को डायवर्ट कर मानिकपुर झांसी होकर चलाया जायेगा।
मैकलुस्कीगंज में हुआ शक्तिपुंज का ठहराव
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी सं. 11147/11148 जबलपुर-हावडा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का धनबाद मंडल के मैकलुस्कीगंज स्टेशन पर 12 अक्टूबर से 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है। इस स्टेशन पर गाड़ी संख्या 11147 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस 11:41 बजे मैकलुस्कीगंज पहुंचेगी और 11:43 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी सं. 11148 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस 22:17 बजे मैकलुस्कीगंज पहुंचेगी और 22:19 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
Singrauli News : सिंगरौली गजब हैं ! बैगा बस्ती के नाम पर दूसरी जगह पर किया जा रहा विद्युतीकरण