Singrauli News : NCL सीएसआर के तहत सीपेट द्वारा परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में युवाओं को दिया जा रहा नि:शुल्क रोजगारपरक प्रशिक्षण

Singrauli News : भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के “कौशल” अभियान के तहत सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीपेट) के साथ मिलकर परियोजना प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को नि:शुल्क रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अभियान के तहत एनसीएल द्वारा भोपाल और ग्वालियर (मध्य प्रदेश) तथा लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में स्थित सीपेट केंद्रों के माध्यम से 500 युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया था।

NCL (CSR) द्वारा स्थानीय लोगों के समग्र विकास को समर्पित इस अभियान का मुख्य उद्देश्य परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में निवासरत युवाओं को रोजगारोन्मुखी कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करना एवं उन्हें रोजगार सृजन के अवसर उपलब्ध करवाना है। इस कार्यक्रम में पेट्रोकेमिकल और प्लास्टिक इंजीनियरिंग से संबंधित तकनीकी पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में अभी तक 385 प्रशिक्षु सफलतापूर्वक प्रशिक्षण ले चुके हैं, जिनमें से 373 प्रशिक्षुओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार मिल चुका है।

गौरतलब है कि एनसीएल अपनी विभिन्न CSR पहलों के माध्यम से परिधीय समुदायों को सशक्त बनाने और उन्हें विकास एवं रोजगार के स्थायी अवसर प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है।

Singrauli News : हाइवा की चपेट में आई बाइक पति-पत्नी की मौत, बच्चा गंभीर

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार