Singrauli News : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

Singrauli News : निगरी पुलिस चौकी क्षेत्र के हर्दी चेकपोस्ट के पास हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक कटई निवासी संजय साहू पिता रामप्रसाद साहू उम्र 19 साल व उसका साथी पारस साहू पिता रामप्रसाद साहू उम्र 30 साल निवासी टिकरी सीधी बाइक नंबर एमपी 66 जेडबी 0667 से निगरी से टिकरी की तरफ जा रहे थे। बाइक जब चेकपोस्ट के पास पहुंची तो सामने जा रहे तेंदूपत्ता लोड ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक अनियंत्रित हुई और बाइक सवार दोनों युवक ट्रक के पहिये के नीचे आ गये।

 हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया, जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शनिवार की रात हुए हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और परिजन पहुंच गये थे। जिन्हें समझा-बुझाकर पुलिस ने शांत कराया। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया था। जिसे मऊगंज के हनुमना में पकड़ लिया गया है। रविवार को पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिये हैं। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Singrauli News : NCL ने ककरी परियोजना से नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के लिए शुरू की बस सेवा

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार