Singrauli News : लाठी से प्रहार कर महिला को मौत के घाट उतारने वाले दो अभियुक्तों को हुई उम्रकैद

Singrauli News : पुरानी रंजिश को लेकर महिला की हत्या के चर्चित मामले में सुनवाई के दौरान सत्र न्यायाधीश के न्यायालय ने डीएनए रिपोर्ट, जब्ती सहित अन्य तथ्यात्मक साक्ष्यों के आधार पर दोषी पाये जाने वाले दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा का फैसला सुनाया। सत्र न्यायाधीश आरएन चंद के न्यायालय ने अभियुक्त द्वय मनीष उर्फ आबे राम एवं रमेश मुंडा निवासी सिम्प्लेक्स कॉलोनी थाना विंध्यनगर को भादंवि की धारा-302 के तहत आजीवन कारावास एवं 5 हजार रूपए अर्थदंड अधिरोपित किये जाने का दंडादेश पारित किया है। गौरतलब है कि सिम्पलेक्स कॉलोनी थाना विंध्यनगर क्षेत्र में तीन जुलाई 2022 को दोनों आरोपियों ने लाठी से प्रहार कर मगरी देवी को मौत के घाट उत्तार दिया था। न्यायालय में अभियोजन की ओर से मामले में अतिरिक्त लोक अभियोजक संजीव सिंह ने तार्किक ढंग से पक्ष रखा। उन्होंने न्यायालय का ध्यान प्रकरण के गंभीर पहलुओं की ओर आकृष्ट कराते हुए आरोपियों को कठोर सजा दिये जाने की मांग की थी। मामले में पुलिस विवेचक यूपी सिंह ने तत्परता से आरोपियों की गिरफ्तारी, जब्ती सहित आरोपियों के कपड़े पर खून सैंपल को डीएनए जांच भेजा था। इसके साथ ही समय से सभी चालान के साथ आरोपियों को न्यायालय में पेश किया था।

अकेली महिला पर टूट पड़े थे आरोपी

अभियोजन के अनुसार फरियादी सूचनाकर्ता अजय मुंडा ने थाना विंध्यनगर में 3 जुलाई 2022 को सिम्प्लेक्स कॉलोनी में हुई घटना की जानकारी दी थी। जिसमें कहा था कि वह व उसकी मां मगरी देवी सिम्प्लेक्स कॉलोनी में रहकर मजदूरी करते थे। उनके पड़ोसी मनीष उर्फ आबे राम व उर्फ कोचे से पूर्व से विवाद था। जो न्यायालय में लंबित है।

लगातार सिर पर किये प्रहार

घटना के दिन आरोपी घर में अकेली महिला को देख वहां आ धमके और लाठियों से हमला बोल दिये। आरोपी मनीष ने लाठी से सिर पर लगातार प्रहार करता रहा। जिसके कारण वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गई, तब आरोपी वहां से भाग निकले। पड़ोस के लोगों ने घटना की जानकारी पुत्र को दी। पुत्र घायल मंगरी देवी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा था। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया था। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव का पीएम कराया था।

Singrauli News : किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर दुराचार करने वाले आरोपी एवं उसकी मां गिरफ्तार 

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार