Singrauli News : सिंगरौली रेलवे स्टेशन से चितरंगी रोड पर बने नगर पालिक निगम के जल शोधन संयंत्र के इंटकवेल में कबाड़ियों ने धावा बोलकर केबल पर हाथ साफ कर दिया है। गत रात कबाड़ियों ने इंटेकवेल की मोटर की मोटी केबल काट कर मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 4-5 14-5 दिन पहले भी कबाड़ियों ने रूम के शटर का ताला तोड़कर 20-20 मीटर के दो केबल काट लिए थे। बीती रात भी कबाड़ियों ने 10-10 मीटर के दो टुकड़े काटकर मोटरों को ठप कर दिया है। बड़ी समस्या यह है कि जिस कैटेगरी के केबल यहां पर उपयोग में लाए जाते हैं, उनकी जिले में कहीं भी उपलब्ध नहीं हैं। श्री कोर की मोटी केबल को नुकसान पहुंचाकर अब तक दो मोटर्स को ठप कर दिया गया है। वॉटर सप्लाई के लिए अमूमल दो मोटर उपयोग में लायी जाती हैऔर एक मोटर को हमेशा रिजर्व में रखा जाता है ताकि इमरजेंसी में जलापूर्ति की जा सके, लेकिन एक सप्ताह के अंदर कबाड़ियों की दूसरी वारदात के बाद दो मोटर ब्रेक डाउन हो गये हैं। प्लांट को चलायमान रखने के लिए बारी-बारी से तीनों मोटर चलाए जाते हैं लेकिन इस समय महज एक ही मोटर से मोरवा के ओवरहेड टैंकों को भरा जा रहा है।
एक सप्ताह से पहले नहीं आ पाएगा केबल
बताया जा रहा है कि केबल को मंगाए जाने के लिए रीवा और दिल्ली के लिए ऑर्डर प्लेस किए गये हैं। जिसमें कम से कम एक सप्ताह का समय लग सकता है, जब तक केबल नहीं पहुंचता है, सामान्य दिनों से कम ही पानी मिल पायेगा। मोरवावासियों को वॉटर ट्रीटमेंट के इंटेकवेल में हुई चोरी का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
दर्जनभर कबाड़ियों का आता है गैंग
जिस स्थान पर इंटेकवेल बना हुआ है वहां पर दर्जनों कबाड़ी घूमते रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक साथ दर्जनभर कबाड़ी इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं इसलिए उनसे कोई भी उलझना नहीं चाहता है। इसी वजह से कबाड़ियों के हौसले बुलंद हैं। यदि पुलिस देर रात मुस्तैदी से गश्त करें तो ऐसे तत्वों पर कार्रवाई की जा सकती है।