Singrauli News : कलेक्टर ने आम जनमानस से की अपील! दो पहिया वाहन चालक हेलमेट तथा कार चालक सीट बेल्ट लगाकर चलाएं वाहन

Singrauli News :  कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने खेद व्यक्त करते हुयें कहा कि विगत संप्ताह जिले में जो भी सड़क दुर्घटनाएं हुई है। उसमें अधिकाश दो पहिया वाहन चालकों के द्वारा हेलमेट नही लगाया गया था। साथ ही चार पहियां वाहन चालको एवं वाहन में सवार व्यक्ति के द्वारा बिना सीट बेल्ट नही लगाया गया था जो अत्यन्त ही खेदजनक है।

 कलेक्टर शुक्ला के द्वारा जिले के आम जन मानस से इस आशय की अपील की गई है कि दो पहिया चालक हेलमेट लगाकर ही वाहन चालएं तथा चार पहिया वाहन चालक तथा वाहन मे सवार व्यक्ति वाहन चालते समय सीट बेल्ट जरूर लगाकर ही चालएं। जिससे की सड़क में होने वाले वाहन दुर्घटना के समय जीवन की हानि न होने पायें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही संभावित सड़क दुर्घटना ग्रस्त क्षेत्रों में हेलमेट बफर जोन बनाने की कार्यवाही की जायेगी।

Singrauli News : सिंगरौली जिले में अलग-अलग तीन जगह पर हुआ सड़क दुर्घटना! बाइक सवार युवक की मौत

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार