Singrauli News : बैढ़न इलाके में पांच दिनों नल-जल सप्लाई है बंद! बाल्टी भर पानी के लिए परेशान हैं मोहल्लेवासी

Singrauli News :  अमृत जल योजना की जल आपूर्ति सितम्बर महीने से ही अस्त-व्यस्त है। पिछले पांच दिनों से शहर सहित मोहल्लों में नल-जल आपूर्ति ठप होने से मोहल्ले वासियों को बाल्टी भर पानी के लिए जद्दोजहद कर हैंडपंप का सहारा लेना पड़ रहा है।

दरअसल बैढ़न सहित गनियारी, बलियरी व अन्य मोहल्लों व बस्ती में नल-जल सप्लाई अधिकांश जगह बन्द है। बताया जा रहा है कि चार में से तीन मोटर पंप जल गये हैं। जिसके चलते अधिकांश मोहल्लों में जल आपूर्ति ठप है। एक मोटर के सहारे कुछ मोहल्लों में जल आपूर्ति की जा रही है। लेकिन व ना काफी है। वही मोहल्लेवासियों को पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इनका कहना:-

मोटर पंप जल जाने के कारण शहर की नल-जलआपूर्ति प्रभावित हुई है। तीन मोटर एक साथ जल गये थे। एक मोटर के सहारे किसी तरह कु छ मोहल्लों में जल आपूर्ति की जा रही थी। मोटर बन कर आ गये हैं। कल दिन बुधवार से जल आपूर्ति आरंभ होने की पूरी संभावना है। जल आपूर्ति चालू कराने हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।- व्हीपी उपाध्याय कार्यपालन यंत्री, नपानि सिंगरौली

Maitri Hills Singrauli : सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो सिंगरौली में स्थित मैत्री हिल का करें एक्सप्लोर

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार