Singrauli News : राज्य सरकार योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंदो का जीवन बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है। सरकार की मंशा है कि हर पात्र व्यक्ति को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हे उनकी चौखट पर मिले कार्यालयों का चक्कर नही लगाना पड़े इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंशानुसार पूरे प्रदेश में 11 दिसम्बर से 25 जनवरी तक जन कल्याण अभियान चलाकर हितग्राहियों को घर घर जाकर चिन्हित कर उन्हे शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से पात्रता अनुसार लाभान्वित कराया गया।
जन कल्याण अभियान के दौरान नगरीय क्षेत्र के वार्ड 29 कचनी निवासी सुदामा शाह के द्वारा अपना संबल कार्ड बनवाने का आवेदन किया गया। सुदामा के आवेदन का तत्परता से निराकरण कर आज जन कल्याण अभियान के समापन अवसर पर अटल सामुदयिक भवन बिलौजी आयोजित समारोह में राज्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती राधा सिंह सहित उपस्थित जन प्रतिनिधियों के द्वारा उनका संबल कार्ड प्रदान किया गया। संबल कार्ड मिलने पर सुदामा शाह ने कहा कि मेरे द्वारा अभियान के दौरान संबल कार्ड का आवेदन दिया गया था। आज मुझे मेरा संबल कार्ड मिल गया है इसके लिए में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।