Singrauli News : अमानक पॉलीथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जिले में कार्यवाही भले जारी है, लेकिन इसके बाद भी इनका उपयोग करने में लोग परहेज नहीं कर रहे। स्थिति ये है कि मंगलवार को मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय व सरई नगर परिषद की संयुक्त टीम ने सरई बाजार क्षेत्र की दुकानों में अचानक छापेमारी की। इस दौरान संयुक्त टीम को 16 दुकानों में अमानक एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मिली। जिसे टीम ने जब्त कर लिया है और संबंधित दुकानों के खिलाफ 1300 रूपये अर्थदंड के रूप में चालान भी काटा है। वहीं, इस छापेमारी से स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप भी मचा रहा। कुछ लोग तो दुकान का शटर डाउन कर इधर-उधर हो गए थे।
ये रहे संयुक्त टीम में
इस छापेमारी में मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से रसायनज्ञ धर्मेन्द्र सिंह, प्रयोगशाला सहायक राजकुमार मसातकर, विश्वनाथ प्रताप सिंह, एसपी लाल साकेत और नगर परिषद सरई से दिनेश साकेत, सुरेश साकेत, राजकुमार साकेत, भगोले साकेत टीम के साथ संयुक्त टीम में शामिल रहे। इस दौरान नगर परिषद सरई की लगभग 16 दुकानों में अमानक पॉलीथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के संबंध में छापामार कार्यवाही की गई।
Singrauli News : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत