Singrauli News : कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित न्यास मण्डल की बैठक के दौरान राज्यमंत्री राधा सिंह ने निर्माण कार्यों का जायजा ले रही थी जिसमें DMF मद से स्वीकृत कई निर्माण कार्य लंबित हैं जिसको लेकर राज्य मंत्री जिला अधिकारियों पर भड़क गई उन्होंने कहा कि DMF मद से पूर्व वर्षो से स्वीकृती निर्माण कार्यो को शीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण कर सी.सी जारी करे तथा जो भी नवीन निर्माण किये जाएं और उनका भूमिपूजन एवं पूर्ण कार्यो का लोकापर्ण संबंधित क्षेत्र के विधायक गणों एवं जनप्रतिनिधियों से कराया जाना सुनिश्चित करे।
बैठक के दौरान माननीय राज्य मंत्री एवं विधायक गणों के द्वारा विभागवार पूर्व स्वीकृत डीएमएफ फंड के कार्य के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दियें कि ऐसे कार्य जो अभी तक पूर्ण नही कियें गये है, उन्हें शीघ्र पूर्ण करे और गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नही आनी चाहिएं। साथ ही विकास से संबंधित महत्वपूर्ण नवीन कार्यो के संबंध में चर्चा की गई। वही जिला खनिज अधिकारी ए.के राय के द्वारा बैठक के प्रारंभ में पूर्व वर्ष में स्वीकृती कार्यो की प्रगति के बारे में अवगत कराया गया। साथ जो अधूरे निर्माण कार्य है उनके संबंध में जानकारी दी गई।
ये लोग रहे उपस्थित
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित न्यास मण्डल की बैठक में देवसर विधानसभा के विधायक राजेन्द्र मेश्राम, सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह, महापौर रानी अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह,कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, वन मण्डल अधिकारी अखिल बंसल, विधायक प्रतिनिधि सिहावल अजय पाठक, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।