Singrauli News : सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश पर लगातार फरार आरोपियो वारण्टियों की धर पकड़ अभियान के तहत् मोरवा पुलिस को वर्ष 2018 के प्रकरण में फरार चल रहे स्थायी वारण्टी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। आरोपी के विरुद्ध अलग अलग प्रकरणो में 3 वारण्ट जारी किये गये थे।
गौरतलब है कि थाना प्रभारी मोरवा कपूर त्रिपाठी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना मोरवा का निगरानी बदमाश सोनू बैगा निवासी कनुहड खनहना के पास देर रात देखा गया है। जिसका माननीय न्यायालय बैढन द्वारा 3 अलग अलग प्रकरणो में वारण्ट जारी किया गया था। जिनमें प्र.क्र. 48/18 धारा 458,427,327,323,346 भादवि. में स्थायी वारण्ट एवं 2 अन्य प्रकरण में गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था। सूचना पर थाना प्रभारी मोरवा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा कृष्ण कुमार पाण्डेय की सतत निगरानी में एक टीम रवाना कर निगरानी बदमाश स्थायी वारण्टी सोने लाल उर्फ सोनू पिता रामविचारे बैगा उम्र 20 वर्ष निवासी कनुहड थाना मोरवा कनुहड के जंगल से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया।
वहीं मोरवा न्यू मार्केट निवासी व्यक्ति ने थाना आकर सूचना दी कि उनका 10 वर्षीय बालक को मानसिक रूप से थोडा अस्वस्थ है। बीएमएल पार्क मोरवा में खेल रहा था जो नही मिल रहा है। जिसपर तत्काल थाना प्रभारी मोरवा द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप.क्र. 38/25 धारा 137 (2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर बालक की तलाश अलग अलग टीम बनाकर की जाने लगी जो करीब 6 घण्टे के बाद मोरवा पुलिस द्वारा ढूंढकर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में सउनि उमेश अग्निहोत्री, अरुण सिंह, प्रआर संजय सिंह परिहार, अर्जुन सिंह, आर. राहुल साहू, आकाश पटेल, मआर. गायत्री उड़के शामिल थे।
Singrauli News : मोरवा विस्थापन के मुद्दे पर कोयला मंत्री से मिले पूर्व विधायक रामलल्लू बैस