Singrauli – Varanasi Intercity Express Cancelled : 12 दिसंबर तक निरस्त रहेगी सिंगरौली- वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस

Singrauli – Varanasi Intercity Express Cancelled : आने वाले दिनों में टेनों परिचालन में सुगमता के लिए बनारस-प्रयागराज जं. दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत झुंसी-प्रयागराज रामबाग खंड के मध्य पैच डबलिंग कार्य किया जा रहा है। जिसके मद्देनजर नान इंटरलाक कार्य के कारण पूर्व मध्य रेल की सिंगरौली- शक्तिनगर से 9 से 12 दिसंबर तक चलने वाली 13346/13344 शक्तिनगर- सिंगरौली-वाराणसी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसी प्रकार वाराणसी से 8 से 11 दिसंबर तक चलने वाली 13343/13345 वाराणसी-सिंगरौली/शक्तिनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। रेलयात्रियों को इन दिनों में बनारस इंटरसिटी से यात्रा करने से पूर्व जानकारी कर लेना होगा अथवा टोल फ्री नंबर 139 से संपर्क करें।

 Singrauli News : सिंगरौली की सड़के राखड़ के गुबार से सनी! रहवासियों का हालबेहाल

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार