Singrauli Trains Cancelled : दुर्गा पूजा से पहले बंद हो गईं सिंगरौली से चलने वालीं नियमित यात्री ट्रेनें; यात्रियों को होगी काफी परेशानी

Singrauli Trains Cancelled :  सिंगरौली भी अपने आप में अनोखा रेलवे स्टेशन है। यहां से पर्वों दौरान कभी भी स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई गई है। काफी प्रयास के बाद इस वर्ष मदार एक्सप्रेस के 13 फेरे पूजा के दौरान 6 अक्टूबर से 30 दिसम्बर तक लगेंगे।

हालांकि इसके पहले फेरे में ही व्यवधान उत्पन्न हो गया है। 28 सितम्बर से जबलपुर मंडल के न्यू कटनी जंक्शन सिंगरौली रेल खंड पर 3 जोड़ी दैनिक व 4 जोड़ी साप्ताहिक ट्रेनों का परिचालन 8 अक्टूबर तक परिवर्तित कर दिया गया है। दो अक्टूबर को पितृमोक्ष अमावस्या के बाद 3 से शारदेय नवरात्र शुरू होंगे। इसी बीच सिंगरौली व आसपास से श्रद्धालुओं के मैहर में शारदा देवी मंदिर सहित अपने घरों व विंध्याचल सहित अन्य देवी मंदिरों में आने-जाने की शुरूआत होगी, लेकिन सिंगरौली से इस दौरान रेल सेवाएं बाधित रहेंगी।

दुर्गापूजा से लेकर दीपावली और छठ पूजा से बाद तक रेलवे देशभर में 7000 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का दावा कर रहा है लेकिन सिंगरौली के यात्रियों को 10 दिनों तक सिंगरौली से चलने और यहां से होकर चलने वाली ट्रेनें भी उपलब्ध नहीं रहेंगी। ऐसा पहली बार हुआ है कि पर्व के दौरान मदार एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाए गये हैं, ताकि इस रूट पर यात्री सुविधाजनक यात्रा कर सकें।

Singrauli Station Train Cancelled News : सिंगरौली के यात्रीगण ध्यान दे ! 7 अक्टूबर तक निरस्त व डायवर्ट रहेंगी सिंगरौली और कटनी के बीच ट्रेनें

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार