Singrauli News : मालगाड़ी की चपेट में आया ट्रैक मेंटेनर! हुई दर्दनाक मौत

Singrauli News : रेलवे के लार्जेस योजना के तहत 10 वर्षों से वरिष्ठ खंड अभियंता रेलपथ सरई ग्राम के अधीन यूनिट क्रमांक-34 सुरसई घाट झारा में कार्यरत ट्रैक मेंटेनर एम. लाल रजक की एक मालगाड़ी से टकरा जाने पर दर्दनाक मौत हो हो गयी। मंगलवार की सुबह तकरीबन 8 बजे हुई इस दुर्घटना के दौरान एम. लाल पटरी पर चाभी ठोंक रहा था। उसी समय वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया। ब्योहारी एडीईएन के अंतर्गत सरई ग्राम डिपो में यूनिट नंबर-34 में कार्यरत ट्रैक मेंटेनर किमी संख्या 1280/3-5 के पास थे।

उनके साथी चाभीदार का कहना है कि अगल-बगल में बहुत शोर-गुल हो रहा था। उनके साथी एम. लाल रजक चाभी ठोंक रहे थे, अचानक मालगाड़ी आ गयी और उसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी। जबकि गाड़ी के चालक का लिखित बयान आया कि उन्होंने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी है। ट्रेन के लोको पायलट गुड्स एनकेजे कालीदीन ने 8 बजकर 37 मिनट पर अपने लिखित बयान में कहा है कि सरईग्राम और सुरसरई घाट के बीच किमी 1280/3 समय तकरीबन 8/13 बजे एम. लाल रजक मेरी गाड़ी के सामने अचानक आकर कूद गया। जिसको गार्ड कुंदन कुमार श्रीवास्तव सिंगरौली के द्वारा देखा गया है।

हालांकि दुर्घटना में जांच पड़ताल जारी है जिसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा। इस दुर्घटना के बाद मृत ट्रैक मेंटेनर के परिवार को सूचना मिलते ही पारिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। रेल अधिकारियों ने उन्हें सांत्वना दिलाते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।

Singrauli News : लाठियों से पीट-पीटकर युवक श्रमिक की हत्या! विंध्यनगर थाना क्षेत्र के शाहपुर की घटना

 

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार