Singrauli News : सूने घर में चोरों ने बोला धावा, नकदी सहित आभूषण किये पार

Singrauli News : विंध्यनगर थाना क्षेत्र के डोंटी स्थित एक सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया और जमकर लूटपाट कर फरार हो गये। घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात की बताई जा रही है। सूने मकान में चोरी होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची विंध्यनगर थाना पुलिस मौका मुआयना करने के बाद अज्ञात चोरों की तलाश में लग गई। बताया जा रहा कि सूने मकान से चोर नकदी, सोने चांदी के आभूषण चुराकर ले गये हैं। बताया जा रहा है कि सोने-चांदी के आभूषण जिन शोकेस में रखे – गये थे वे घर के बाहर पड़े मिले हैं। बताया जा रहा है कि परिवार से सभी लोग व्यक्तिगत काम से दिल्ली गये हुए हैं। उनके वापस आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि चोर घर से क्या-क्या चुराकर ले गये हैं।

चोरों की तलाश में लगी है एसआईटी

विध्यनगर सहित जिले में अन्य जगहों पर हुई चोरियों का खुलासा करने के लिए पुलिस अधिकारियों द्वारा गठित की गई एसआईटी लगी हुई है। एसआईटी प्रभारी व उनकी टीम पिछले करीब पांच माह से चोरों की तलाश में लगी हुई है। कुछ दिन फफाले कोतवाली थाना क्षेत्र के पचखोरा में हुई बड़ी चोरी के अलावा नवानगर पोखरा, एनटीपीसी कॉलोनी और जियावन क्षेत्र में हुई बड़ी चोरियों का खुलासा करने में एसआईटी टीम प्रमुखता से प्रयास कर रही है। उम्मीद है कि एसआईटी प्रभारी जल्द ही चोरों पर शिकंजा कसेंगे और जिले में जो भी छोटी-बड़ी चोरियां हुई हैं उनका न केवल खुलासा करेंगे बल्कि चोरी गये सामान की भी रिकवरी कर पीड़ितों को दिलायेंगे।

वारदात के पहले की होगी रेकी

डोटी स्थित जिस सूने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया उसे देखकर लगता है कि चोरी करने से पहले चोरों ने रेकी की होगी। रेकी के दौरान ही चोरों को पता चला होगा कि मकान बीते कई दिनों से सूना पड़ा है और उसमें रहने वाले लोग बाहर गये हुए हैं। फिलहाल घटना संज्ञान में आने के बाद पुलिस चोरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। उम्मीद है कि जल्द पुलिस चोरों को पकड़ लेगी।

सिंगरौली में रेलवे स्टेशन की संख्या : क्या आप जानते हैं सिंगरौली जिले में कितने रेलवे स्टेशन है?

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार